राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा

👉अंर्राष्ट्रीय सीमा-
➯राजस्थान की कुल वास्तविक स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किलोमीटर है जिसमें से 1070 किलोमीटर (ग्रह मंत्रालय के अनुसार 1037 किलोमीटर) लम्बाई अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान को लगती है। इस प्रकार राजस्थान की कुल राष्ट्रीय व अंतर्राज्य सीमा की लम्बाई 4850 किलोमीटर है।

👉भारत में रैडक्लिफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा-
➯भारत व पाकिस्तान के बीच कुल 3310 किलोमीटर लम्बी स्थलीय सीमा लगती है जिसे रैडक्लिफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा कहते है।
➯रैडक्लिफ सीमा रेखा का निर्धारण 17 अगस्त 1947 को अंग्रेज अधिकारी सर सिरिल रैडक्लिफ के द्वारा किया गया था इसीलिए इसे रैडक्लिफ सीमा रेखा कहते है।

👉राजधानी मुख्यालय-
➯रैडक्लिफ रेखा के सबसे नजदीक स्थित राजधानी मुख्यालय श्री नगर है।
➯रैडक्लिफ रेखा के सबसे दूर स्थित राजधानी मुख्यालय जयपुर है।

👉रैडक्लिफ सीमा रेखा भारत के कुल 4 राज्यों को लगती है। जैसे-
क्र.संराज्यसीमा (रैडक्लिफ रेखा के साथ)
1जम्मू-कश्मीर1216 किलोमीटर
2पंजाब510 किलोमीटर
3राजस्थान1070 किलोमीटर
4गुजरात514 किलोमीटर

कुल3310 किलोमीटर
👉जम्मू कश्मीर-
➯रैडक्लिफ रेखा की सर्वाधिक लम्बी सीमा रेखा जम्मू कश्मीर राज्य से लगती है।

👉पंजाब-
➯रैडक्लिफ रेखा की सबसे कम लम्बी सीमा रेखा पंजाब राज्य के साथ लगती है।

👉राजस्थान में रैडक्लिफ रेखा-
➯राजस्थान में रैडक्लिफ रेखा की लम्बाई 1070 किलोमीटर है जो की राजस्थान के कुल 4 जिलों के साथ लगती है। जैसे-
क्र.संजिलासीमा (रैडक्लिफ रेखा के साथ)
1श्री गंगानगर210 किलोमीटर
2बीकानेर168 किलोमीटर
3जैसलमेर464 किलोमीटर
4बाड़मेर228 किलोमीटर

कुल1070 किलोमीटर
👉जैसलमेर-
➯रैडक्लिफ रेखा की लम्बाई सर्वाधिक जैसलमेर जिले से लगती है।

👉बीकानेर-
➯रैडक्लिफ रेखा की लम्बाई सबसे कम बीकानेर जिले से लगती है।

👉श्री गंगानगर-
➯राजस्थान में रैडक्लिफ रेखा की शुरूआत श्री गंगानगर जिले की हिन्दुमलकोट गांव से होती है जबकि रैडक्लिफ रेखा का अन्त बाड़मेर जिले की शाहगढ़ तहसील के बाखासर गांव में होता है।

👉जिला मुख्यालय-
➯रैडक्लिफ रेखा को छूने वाले जिलों में से पाकिस्तान के सबसे नजदीक स्थित जिला मुख्यालय श्री गंगानगर है जबकि सबसे दूर स्थित जिला मुख्यालय बीकानेर है।
➯रैडक्लिफ रेखा को न छूने वाले जिलों में से पाकिस्तान के सबसे नजदीक स्थित जिला मुख्यालय जालोर है जबकि सबसे दूर स्थित जिला मुख्यालय धौलपुर है।

👉पाकिस्तान-
➯पाकिस्तान के कुल दो राज्यों तथा 9 जिलों की सीमा राजस्थान को छूती है।

👉थार एक्सप्रेस-
➯थार एक्सप्रेस राजस्थान (भारत) तथा पाकिस्तान के बीच चलती है।
➯थार एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से लेकर पाकिस्तान के बहावलपुर रेलवे स्टेशन तक चलती है।

👉मुनाबाव रेलवे स्टेशन (बाड़मेर)-
➯भारत में शराब बिक्री करने वाला प्रथम रेलवे स्टेशन मुनाबाव रेलवे स्टेशन है।
➯मुनाबाव रेलवे स्टेशन राजस्थान में थार एक्सप्रेस का अंतिम रेलवे स्टेशन है।

👉शाहगढ़ बल्ख/ क्षेत्र (जैसलमेर)-
➯राजस्थान के जैसलमेर जिले का शाहगढ़ बल्ख ऐसा गांव है जो पाकिस्तान की सीमा को छूता है तथा यहा पर रेडक्लिफ रेखा पर तारबंदी या घेराबंदी नही कर रखी है अर्थात ओपन बाॅर्डर है।
TopicsLinks
India GKClick here
World GKClick here
Current GKClick here
Rajasthan GKClick here
General ScienceClick here
ResultsClick here
SyllabusClick here
Admit CardClick here
Answer KeyClick here
राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा Reviewed by asdfasdf on September 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.