राजस्थान के आंतरिक जिले

राजस्थान के आंतरिक जिले
👉आंतरिक जिले-
➯राजस्थान के वे जिले जो न तो अंतर्राष्ट्रीय सीमा को छूते है और न ही अंतर्राज्यीय सीमा को छूते है आंतरिक जिले कहलाते है।

👉राजस्थान के कुल 8 जिले आंतरिक जिले है जैसे-
(अजमेर, बूंदी, राजसमंद, जोधपुर, नागौर, पाली, दौसा, टोंक)

👉जोधपुर-
➯राजस्थान का सबसे बड़ा अंतरवर्ती जिला जोधपुर है।

👉दौसा-
➯राजस्थान का सबसे छोटा अंतरवर्ती जिला दौसा है।

👉पाली-
➯राजस्थान में सर्वाधिक अन्य जिलों को छूने वाला जिला पाली है।
➯पाली जिले के साथ कुल 8 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
(अजमेर, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, राजसमंद, नागौर, जालोर)

👉जोधपुर-
➯पाली जिले के साथ सबसे लम्ब सीमा जोधपुर जिले की लगती है।

👉बाड़मेर-
➯पाली जिले के साथ सबसे कम सीमा बाड़मेर जिले की लगती है।

➯पाली जिले के बाद सर्वाधिक दूसरे जिलों को छूने वाले जिले कुल 3 है जैसे-
1. जयपुर- जयपुर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
2. उदयपुर- उदयपुर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
3. नागौर- नागौर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।

राजस्थान में सूर्योदय तथा सूर्यास्त
👉धौलपुर-
➯राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय व सबसे पहले सूर्यास्त धौलपुर जिले में होता है क्योकि धौलपुर राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है।

👉जैसलमेर-

➯राजस्थान में सबसे अन्त में सूर्योदय व सबसे अन्त में सूर्यास्त जैसलमेर जिले में होता है क्योकि जैसलमेर राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला है।
TopicsLinks
India GKClick here
World GKClick here
Current GKClick here
Rajasthan GKClick here
General ScienceClick here
ResultsClick here
SyllabusClick here
Admit CardClick here
Answer KeyClick here
राजस्थान के आंतरिक जिले राजस्थान के आंतरिक जिले Reviewed by asdfasdf on September 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.