Rajasthan Current GK June 2018

प्रश्न 1. 15 जून 2018 को राजस्थान के किस व्यक्ति को अमेरिका में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(अ) डाॅ. सुमित
(ब) डाॅ. रमन वर्मा
(स) डाॅ. महेन्द्र जैन
(द) डाॅ. रवी जैन (उत्तर-स)
प्रश्न 2. राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है?
(अ) प्रमोद कुमार
(ब) जसवंत सिंह मीणा
(स) जसंवत सिंह विश्नोई
(द) प्रेमसिंह मेहरा (उत्तर-स)
प्रश्न 3. राजस्थान में 29 जून 2018 को भामाशाह प्राधिकरण के महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) डी.बी. गुप्ता
(ब) अखिल अरोड़ा
(स) रजनीश कुमार श्रीवास्तव
(द) आर.जी. गुप्ता (उत्तर-ब)
प्रश्न 4. 23 जून 2018 को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची में जयपुर का कौनसा स्थान है?
(अ) 34वां
(ब) 36वां
(स) 38वां
(द) 39वां (उत्तर-द)
प्रश्न 5. 23 जून 2018 को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची में उदयपुर का कौनसा स्थान है?
(अ) 39वां
(ब) 69वां
(स) 90वां
(द) 85वां (उत्तर-द)
प्रश्न 6. 23 जून 2018 को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची में राजस्थान के कौनसे दो शहरों को टाॅप 100 की सूची में शामिल किया गया है?
(अ) जोधपुर, जयपुर
(ब) जयपुर, उदयपुर
(स) उदयपुर, अजमेर
(द) अजमेर, बांसवाड़ा (उत्तर-ब)
प्रश्न 7. 23 जून 2018 को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची में जयपुर 39वें स्थान पर है इससे पहले जयपुर का स्थान कौनसा स्थान था?
(अ) 85वां
(ब) 141वां
(स) 215वां
(द) 221वां (उत्तर-स)
प्रश्न 8. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्काॅच ग्रुप ने चीफ मिनिस्टर आॅफ द ईयर अवार्ड से कब व कहां सम्मानित किया गया?
(अ) 23 जून 2018, दिल्ली
(ब) 10 जून 2018, दिल्ली
(स) 23 जून 2018, मुम्बई
(द) 17 जून 2018, कलकत्ता (उत्तर-अ)
प्रश्न 9. जून 2018 में पेरिस में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में राजस्थान के पैरा एथलीट सुंदर गुर्जर ने कौनसा पदक जीता है ?
(अ) स्वर्ण पदक
(ब) कांस्य पदक
(स) रजत पदक
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-अ)
प्रश्न 10. जून 2018 में पेरिस में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में राजस्थान के पैरा एथलीट सुंदर गुर्जर ने स्वर्ण पदक किस खेल में  जीता है ?
(अ) बैडमिंटन
(ब) हाॅकी
(स) जैवेलियन थ्रो
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-स)
प्रश्न 11. जून 2018 में राजस्थान सरकार ने राजस्थान के किस जिले में लैपर्ड कन्जर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया?
(अ) जैसलमेर
(ब) नागौर
(स) जालोर
(द) पाली (उत्तर-द)
प्रश्न 12. जून 2018 में राजस्थान सरकार ने राजस्थान के पाली जिले में लैपर्ड कन्जर्वेशन रिजर्व घोषित किया है यह राजस्थान का 11वां रिजर्व होगा तो पाली जिले का कौनसा रिजर्व होगा?
(अ) पहला
(ब) दूसरा
(स) तीसरा
(द) चौथा (उत्तर-ब)
प्रश्न 13. राजस्थान में 29 जून 2018 को भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) मदनलाल सैनी
(ब) बी. एल. जाटावत
(स) वी.पी. मिणा
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-अ)
प्रश्न 14. राजस्थान में 29 जून 2018 को भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को नियुक्त किया गया है वर्तमान में वह अन्य किस पद पर है?
(अ) लोससभा सांसद
(ब) राज्यसभा सांसद
(स) विधानसभा अध्यक्ष
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-ब)
प्रश्न 15. नीति आयोग द्वारा 29 जून 2018 को पहली बार जारी डेल्टा रैकिंग में राजस्थान के कितने जिलों को शामिल किया गया है?
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) 7 (उत्तर-स)
प्रश्न 16. नीति आयोग द्वारा 14 जून 2018 को जारी जल प्रबंधन इंडेक्स में राजस्थान को कौनसे स्थान पर रखा गया है?
(अ) 5वें
(ब) 8वें
(स) 9वें
(द) 10वें (उत्तर-द)
प्रश्न 17. 21 जून 2018 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत के किस शहर में सर्वाधिक लोगो (1.5 लाख) ने एक साथ योग कर विश्व रिकार्ड बनाया है?
(अ) दिल्ली
(ब) आगरा (उत्तर प्रदेश)
(स) भोपाल (मध्य प्रदेश)
(द) कोटा (राजस्थान) (उत्तर-द)
प्रश्न 18. जून 2018 में राजस्थान के किस शहर को 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चूना गया है?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) झालावाड़ (उत्तर-ब)
प्रश्न 19. हाल ही में राजस्थान में फसली ऋृण माफी योजना 2018 की शुरूआत किस जिले से की गई है?
(अ) बांसवाड़ा
(ब) डूंगरपुर
(स) झालावाड़
(द) प्रतापगढ़ (उत्तर-अ)
प्रश्न 20. हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए कितने दिनों के लिए चाईल्ड केयर लीव लागू की है?
(अ) 250 दिन
(ब) 370 दिन
(स) 730 दिन
(द) 810 दिन (उत्तर-स)
प्रश्न 21. हाल ही में भारत सरकार द्वारा राजस्थान का पहला डिफेंस कैरियर इन्स्टीट्यूट कहां खोलने को मंजूरी दे दी है?
(अ) रामनगर (कोटा)
(ब) झालरापाटन (झालावाड़)
(स) रलावता (सीकर)
(द) झुन्झुनू (उत्तर-स)
प्रश्न 22. हाल ही में आयोजित बी. डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड VI डिजीटल इण्डिया समिट एवं अवार्ड्स में पर्सन आॅफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
(अ) वसुंधरा राजे
(ब) अशोक गहलोत
(स) सचीन पायलेट
(द) गलाबचंद कटारिया (उत्तर-अ)
प्रश्न 23. राजस्थान के जयपुर शहर में पेयजल एवं सीवरेज को सुचारु रखने के उद्देश्य से हाल ही में किस बोर्ड का गठन किया गया है?
(अ) सीवरेज और वाटर सप्लाई नियामक बोर्ड
(ब) सीवरेज उप नियामक विकास बोर्ड
(स) वाटर सप्लाई निगम बोर्ड
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-अ)
प्रश्न 24. हाल ही में राजस्थान में किस ग्राम पंचायत को नगरपालिका के रूप में घोषित किया गया है?
(अ) रलावता (सीकर)
(ब) खाटू श्यामजी (सीकर)
(स) अ तथा ब दोनो
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-ब)



प्रश्न 25. हाल ही में राजस्थान के किस पुरूष पैरा एथलीट को डिफरेंटली एबल्ड एथलीट आॅफ ईयर चूना गया है?
(अ) सुंदर सिंह गुर्जर
(ब) पवन गुर्जर
(स) मंदीप मीणा
(द) विकास वर्मा (उत्तर-अ)
Study NotesLinks
India GKClick here
World GKClick here
Current GKClick here
Rajasthan GKClick here
General ScienceClick here
Important LinksLinks
ResultsClick here
SyllabusClick here
Admit CardClick here
Answer KeyClick here
Job NotificationClick here
Rajasthan Current GK June 2018 Rajasthan Current GK June 2018 Reviewed by asdfasdf on August 18, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.