Rajasthan Current GK July 2018

प्रश्न 1. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई  2018 को विश्व बैंक द्वारा तय की जाने वाली रैकिंग (ईज आॅफ डूइंग बिजनेस) में 2017-18 की रैकिंग में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
(अ) प्रथम
(ब) छठा
(स) आठवां
(द) नौवां (उत्तर-द)
प्रश्न 2. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई  2018 को विश्व बैंक द्वारा तय की जाने वाली रैकिंग (ईज आॅफ डूइंग बिजनेस) में 2017-18 की रैकिंग में राजस्थान का नौवां स्थान है तो इससे पहले कौनसे स्थान पर था?
(अ) प्रथम
(ब) तीसरा
(स) छठा
(द) आठवां (उत्तर-द)
प्रश्न 3. 16 जुलाई 2018 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित फाउण्डेशन के न्यू इण्डिया काॅन्वलेव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदर्श ग्राम सम्मान के प्रथम पुरस्कार से राजस्थान के किस गांव को सम्मानित किया है?
(अ) नरोरा (सीकर)
(ब) माली गांव (जोधपुर)
(स) डीडवाना (नागौर)
(द) धनौरा गांव (धौलपुर) (उत्तर-द)
प्रश्न 4. 21 जुलाई 2018 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का नया अध्यक्ष (चैयरमेन) किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) दीपक उप्रेती
(ब) डाॅ. राधेश्याम गर्ग
(स) डाॅ. कृष्णमुर्ती
(द) रमेश विश्नोई (उत्तर-अ)
प्रश्न 5. 21 जुलाई 2018 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का नया अध्यक्ष (चैयरमेन) दीपक उप्रेती को नियुक्त किया गया है इनसे पहले RPSC के अध्यक्ष कौन थे?
(अ) दीपक उप्रेती
(ब) डाॅ. राधेश्याम गर्ग
(स) रमेश विश्नोई
(द) रमाकांत (उत्तर-ब)
प्रश्न 6. 5 जुलाई 2018 को राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का नया चैयरमैन किस नियुक्त किया गया है?
(अ) रमाकांत
(ब) आर.जी पाण्डे
(स) श्रीमत पाण्डे
(द) राधेश्याम गर्ग (उत्तर-स)
प्रश्न 7. 13 जुलाई 2018 को जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्काॅम का चैयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) श्रीमत पाण्डे
(ब) राधेश्याम गर्ग
(स) दीपक उप्रेती
(द) आर.जी.गुप्ता (उत्तर-द)
प्रश्न 8. राजस्थान का पहला सीबीआरएन (केमिकल बायोलाॅजिकल रेडियोलाॅजिकल व न्यूक्लियर) सेंटर कहां खोला खोला जायेगा?
(अ) कोटा
(ब) अजमेर
(स) जोधपुर
(द) जयपुर (उत्तर-अ)
प्रश्न 9. 2 जुलाई 2018 से राजस्थान के सरकारी स्कूलों में मध्याहन भोजन के साथ किस योजना का शुभारम्भ किया गया है?
(अ) अन्नपूर्णा भोजन योजना
(ब) अन्नपूर्णा रसोई योजना
(स) अन्नपूर्णा दूध योजना
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-स)
प्रश्न 10.राजस्थान में भारत का पहला वंशावली म्यूजियम कहां बनेगा?
(अ) जयपुर
(ब) अलवर
(स) भरतपुर
(द) कोटा (उत्तर-अ)
प्रश्न 11. जयपुर (राजस्थान) में भारत का पहला वंशावली म्यूजियम बनने जा रहा जिसकी नीव 21 जुलाई 2018 को किसके द्वारा रखी गई है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) वसुंधरा राजे
(स) नरेन्द्र मोदी
(द) कल्याण सिंह (उत्तर-ब)
प्रश्न 12. पाकिस्तान के पहले हिन्दु सांसद महेश मलानी भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(अ) गुजरात
(ब) मध्य प्रदेश
(स) राजस्थान
(द) गोवा (उत्तर-स)


प्रश्न 13. 104 साल में सबसे लम्बा चन्द्रग्रहण कब हुआ?
(अ) 27-28 जुलाई 2018
(ब) 22-23 जलाई 2018
(स) 18-19 जुलाई 2018
(द) 11-12 जुलाई 2018 (उत्तर-अ)
Study NotesLinks
India GKClick here
World GKClick here
Current GKClick here
Rajasthan GKClick here
General ScienceClick here
Important LinksLinks
ResultsClick here
SyllabusClick here
Admit CardClick here
Answer KeyClick here
Job NotificationClick here
Rajasthan Current GK July 2018 Rajasthan Current GK July 2018 Reviewed by asdfasdf on August 19, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.