भारत के प्रमुख उद्योग- महत्वपूर्ण तथ्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
👉उद्योग- ➯उद्योगों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी तथा विकास की कुंजी कहते है। 👉औद्योगिक नीतियां- ➯उद्योगों को प्रभावी बनाने के लिए सर्वाधिक औद्योगिक नीतियां लागू की गई है। ➯भारत में अब तक कुल 6 औद्योगिक नीतियां लागू हो चुकी है। 👉भारत की प्रथम औद्योगिक नीति- ➯भारत की प्रथम औद्योगिक नीति 6 अप्रैल 1948 में लागू की गई थी। ➯प्रथम औद्योगिक नीति के समय उद्योग मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। ➯प्रथम औद्योगिक नीति में भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था की नींव रखी गई थी। 👉भारत की औद्योगिक नीतियां-
➯भारत में छठी व अंतिम औद्योगिक नीति 24 जुलाई 1991 में लागू की गई थी। ➯छठी औद्योगिक नीति के समय भारत के वित्त मंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह थे। ➯छठी औद्योगिक नीति के समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे। ➯छठी औद्योगिक नीति के समय भारत के उद्योग मंत्री P.J. कुरियन थे। 👉भारत की पंचवर्षीय योजनाएं-
➯समय- 1 अप्रैल 1956 से 31 मार्च 1961 तक ➯द्वितीय पंचवर्षीय योजना में भारत में उद्योगों को प्राथमिकता दी गई थी। ➯द्वितीय पंचवर्षीय योजना P.C. महालनोबिस माॅडल पर आधारित थी। 👉वित्त वर्ष- ➯वित्त वर्ष 1 अप्रैल से प्रारम्भ होता है। ➯वित्त वर्ष 31 मार्च को समाप्त होता है। 👉मेक इन इंडिया योजना- ➯मेक इन इंडिया योजना 25 दिसम्बर 2014 को लागू की गई थी। ➯मेक इन इंडिया योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी। ➯मेक इन इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के उद्योगों का विकास तथा रोजगार बढ़ाना है। ➯मेक इन इंडिया योजना का प्रतीक चिह्न या लोगो शेर है। 👉स्टार्ट अप इंडिया योजना- ➯स्टार्ट अप इंडिया योजना 15 अगस्त 2015 को लागू की गई थी। ➯स्टार्ट अप इंडिया योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लागू की गई थी। ➯स्टार्ट अप इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के नवयुवकों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। 👉योजना आयोग- ➯प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना आयोग को भंग करके योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग बना दिया गया है। 👉नीति आयोग- ➯पुरा नाम- राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ➯नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी 2015 को की गई थी। ➯नीति आयोग की स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी। ➯नीति आयोग की अध्यक्ष वर्तमान का प्रधानमंत्री होता है। 👉भारत के प्रमुख उद्योग-
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Study Notes | Links |
---|---|
India GK | Click here |
World GK | Click here |
Current GK | Click here |
Rajasthan GK | Click here |
General Science | Click here |
Important Links | Links |
Results | Click here |
Syllabus | Click here |
Admit Card | Click here |
Answer Key | Click here |
Job Notification | Click here |
भारत के प्रमुख उद्योग (Major Industries of India)
Reviewed by asdfasdf
on
July 29, 2018
Rating:

No comments: