भारत के प्रमुख उद्योग (Major Industries of India)

भारत के प्रमुख उद्योग- महत्वपूर्ण तथ्य 
👉उद्योग-
➯उद्योगों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी  तथा विकास की कुंजी कहते है।

👉औद्योगिक नीतियां-
➯उद्योगों को प्रभावी बनाने के लिए सर्वाधिक औद्योगिक नीतियां लागू की गई है।
➯भारत में अब तक कुल 6 औद्योगिक नीतियां लागू हो चुकी है।

👉भारत की प्रथम औद्योगिक नीति-
➯भारत की प्रथम औद्योगिक नीति 6 अप्रैल 1948 में लागू की गई थी।
➯प्रथम औद्योगिक नीति के समय उद्योग मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे।
➯प्रथम औद्योगिक नीति में भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था की नींव रखी गई थी।

👉भारत की औद्योगिक नीतियां-
औद्योगिक नीतियांलागू होने का समय
पहली1948
दुसरी1956
तीसरी1977
चौथी1980
पांचवीं1990
छठी1991
👉भारत की छठी औद्योगिक नीति-
➯भारत में छठी व अंतिम औद्योगिक नीति 24 जुलाई 1991 में लागू की गई थी।
➯छठी औद्योगिक नीति के समय भारत के वित्त मंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह थे।
➯छठी औद्योगिक नीति के समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे।
➯छठी औद्योगिक नीति के समय भारत के उद्योग मंत्री P.J. कुरियन थे।

👉भारत की पंचवर्षीय योजनाएं-
पंचवर्षीय योजनाप्रारम्भसमाप्त
पहली19511956
दुसरी19561961
तीसरी19611966
चौथी19691974
पांचवीं19741978
छठी19801985
सातवीं19851990
आठवीं19921997
नौवीं19972002
दसवीं20022007
11वीं20072012
12वीं20122017
13वीं20172022
👉द्वितीय पंचवर्षीय योजना-
➯समय- 1 अप्रैल 1956 से 31 मार्च 1961 तक
➯द्वितीय पंचवर्षीय योजना में भारत में उद्योगों को प्राथमिकता दी गई थी।
➯द्वितीय पंचवर्षीय योजना P.C. महालनोबिस माॅडल पर आधारित थी।

👉वित्त वर्ष-
➯वित्त वर्ष 1 अप्रैल से प्रारम्भ होता है।
➯वित्त वर्ष 31 मार्च को समाप्त होता है।

👉मेक इन इंडिया योजना-
➯मेक इन इंडिया योजना 25 दिसम्बर 2014 को लागू की गई थी।
➯मेक इन इंडिया योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी।
➯मेक इन इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के उद्योगों का विकास तथा रोजगार बढ़ाना है।
➯मेक इन इंडिया योजना का प्रतीक चिह्न या लोगो शेर है।

👉स्टार्ट अप इंडिया योजना-
➯स्टार्ट अप इंडिया योजना 15 अगस्त 2015 को लागू की गई थी।
➯स्टार्ट अप इंडिया योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लागू की गई थी।
➯स्टार्ट अप इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के नवयुवकों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

👉योजना आयोग-
➯प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना आयोग को भंग करके योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग बना दिया गया है।

👉नीति आयोग-
➯पुरा नाम- राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान
➯नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी 2015 को की गई थी।
➯नीति आयोग की स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी।
➯नीति आयोग की अध्यक्ष वर्तमान का प्रधानमंत्री होता है।



👉भारत के प्रमुख उद्योग-
प्रमुख उद्योगलिंक
जूट उद्योगयहां क्लिक करें
चर्म उद्योगयहां क्लिक करें
कागज उद्योगयहां क्लिक करें
चीनी उद्योगयहां क्लिक करें
रेशम उद्योगयहां क्लिक करें
सीमेंट उद्योगयहां क्लिक करें
सूती वस्त्र उद्योगयहां क्लिक करें
इंजीनियरिंग उद्योगयहां क्लिक करें
लौह इस्पात उद्योगयहां क्लिक करें
एल्युमिनियम उद्योगयहां क्लिक करें
रसायन एवं उर्वरक उद्योगयहां क्लिक करें
जलयान एवं वायुयान उद्योगयहां क्लिक करें
अन्य उद्योगयहां क्लिक करें
Study NotesLinks
India GKClick here
World GKClick here
Current GKClick here
Rajasthan GKClick here
General ScienceClick here
Important LinksLinks
ResultsClick here
SyllabusClick here
Admit CardClick here
Answer KeyClick here
Job NotificationClick here
भारत के प्रमुख उद्योग (Major Industries of India) भारत के प्रमुख उद्योग (Major Industries of India) Reviewed by asdfasdf on July 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.