कागज उद्योग, अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग, लौह इस्पात उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

👉 कागज उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-




👉 चीन-
✍ विश्व में सर्वाधिक कागज का उत्पादन चीन में होता है।
✍ विश्व में सर्वप्रथम कागज का आविष्कार भी चीन में हुआ था।

👉 कनाडा-
✍ विश्व में नोटों के कागज के लिए कनाडा प्रसिद्ध है।

👉 नेपानगर, मध्यप्रदेश-
✍ नेपानगर में भारत सरकार का सबसे बड़ा अखबारी कागज का कारखाना है।

👉 देवास (मध्यप्रदेश), नासिक (महाराष्ट्र)-
✍ इन दोनों शहरो में आर.बी.आई की नोटों की छपाई करने वाली प्रिंटींग प्रेस स्थित है।

👉 राजस्थान-
✍ राजस्थान में सांगानेर (जयपुर) तथा घोसुण्डा (चित्तौड़गढ़) नामक जगहों पर आज भी प्राकृतिक (हाथों से लुगदी बनाकर) तरीकों से कागज बनाया जाता है।

👉 कोटा (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में कागज का गत्ता बनाने का कारखाना कोटा में स्थित है।

👉 कृष्णा पेपर मिल-
✍ राजस्थान में यह कागज कारखाना कोटपुतली (जयपुर) में स्थित है।

👉 अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-
✍ राजस्थान में अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग टोंक जिले में स्थित है।

👉 लौह इस्पात उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-
✍ राजस्थान में लौह इस्पात उद्योग नागौर जिले में स्थित है।
कागज उद्योग, अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग, लौह इस्पात उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग) कागज उद्योग, अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग, लौह इस्पात उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग) Reviewed by asdfasdf on June 20, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.